PC पर कम करना आज हमारी सबसे बड़ी जरूरत बन गया है। PC के बिना हम अपने काम को करने की सोच भी नहीं सकते है। हमारे कम को आसान बनाने के लिए कंप्यूटर में ऐसे बहुत से Free Software For PC दिए जाते है जिनसे हम अपने कम को कुछ ही सेकंड्स में पूरा कर सकते है।
अगर आपने हाल ही में कोई नया Windows PC ख़रीदा है तो आपको बहुत से सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करने की जरूरत पड़ती है। कंप्यूटर के लिए anti-virus, file sharing, music player, Wi-Fi जैसे बहुत से सॉफ्टवेर आते है इसलिए हमने आपके लिए कुछ ऐसे best Free Software for PC बताने जा रहे है जो आपको अपने विंडोज PC पर होना चाहिए।