आज के समय मे वर्चुअल मीटिंग तेजी से लोगो की जरुरत बनती जा रही है जबकि लोग बाहर जाने से बेहतर ऑनलाइन मिलना पसंद करते है फिर चाहे वो मीटिंग्स अटेंड करना हो या इंटरव्यू देना हो अब लोगो ने एक दुसरे से जुड़ने के लिए विडियो कांफ्रेंसिंग का उपयोग करना शुरू कर दिया है और इसी बीच ज़ूम विडियो एप एक लोकप्रिय एप्लीकेशन के रूप मे उभर कर सामने आया है | आज हम एक लेख में आपको How to use zoom app के बारे में बताने जा रहे है।
इसकी लोकप्रियेता का कारण इसके द्वारा दिए जाने वाले फीचर है इस एप्लीकेशन मे एक बार मे 100 लोगो के साथ स्क्रीन शेयर करने की क्षमता है जिसकी मदद से आप एक बार मे 100 लोगो से जुड़ कर बात कर सकते है या इस एप की मदद से आप घर बैठे ही अपनी ऑफिस मीटिंग अटेंड कर सकते है |