Realme Narzo 10A भी एक ही वैरिएंट में अवेलेबल है 3GB +32GB, इसमें आपको MediaTek Helio G70 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है साथ साथ इसमें 16.56 cm (6.52 inch) की HD डिस्प्ले है जो की मिनी-ड्राप के डिज़ाइन के साथ है ,यह दो कलर्स में अवेलेबल है वाइट और ब्लू |
Realme Narzo 10A में आपको तीन रियर कैमरा मिलेंगे जो की 12MP + 2MP +2MP (मेगापिक्सल्स) के है और फ्रंट कैमरा 5MP (मेगापिक्सल्स) का है, Realme Narzo 10A में 5000 mAh की बैटरी का सपोर्ट मिलता है,जो की इस कीमत में किसी फ़ोन में नहीं है और यही बात Realme Narzo 10A को इस रेंज के फ़ोन्स से अलग बनाती है साथ साथ इसका बैक में REALME का आइकोनिक डिज़ाइन जो की बोल्ड में है वो भी फ़ोन की लुक को अलग करती है |
Realme Narzo 10A में REALME UI यूज़ किया है इसमें Andriod 10 OS है , अब बात करते है इसकी कीमत की 8,499/- है |