कंप्यूटर में वायरस से बचने के लिए हमे अक्षर Antivirus की जरुरत पड़ ही जाती है पर सवाल यह उठता है की कौन-सा Antivirus हमारे लिए बेस्ट होगा आज हम Top 5 Best Free antivirus के बारे में जानेंगे |
अब थोड़ी सी बात कर लेते है PAID ANTIVIRUS और FREE ANTIVIRUS की, PAID ANTIVIRUS हमे एडवांस लेवल की प्रोटेक्शन देता है, जैसे की फिशिंग वेबसाइट से प्रोटेक्शन, वेबसाइट के ऑलमोस्ट सभी वायरस से प्रोटेक्ट करता है, कुछ PAID ANTIVIRUS हमे IP हाईड का ऑप्शन भी प्रोवाइड करते है, जिसे हमे IP सिक्योरिटी भी मिलती है, FREE ANTIVIRUS हमे नॉर्मल लेवल की प्रोटेक्शन प्रोवाइड करता है, इसमें हमे कुछ फीचर कम मिलते है, अगर आप इंटरनेट में सिक्योर वेबसाइट को विजिट करते है, इसके लिए आपको थोड़ा बहुत सिक्योर वेबसाइट एंड उनसेक्यूरे वेबसाइट के बारे में पता होना चाहिए , तो FREE ANTIVIRUS भी इनस्टॉल किया जा सकता है |