केवल नेटगियर और आसुस ही मार्किट में wifi 6 routers पेश नहीं कर रहें हैं टीपी-लिंक भी इस लड़ाई को पूरी मेहनत से लड़ रहा हैं हल ही में टीपी-लिंक ने आर्चर AX6000 wifi 6 लांच किया हैं यह मॉडल बहुत सी लेटेस्ट facility से लेस हैं जैसे कि बैंड, नौ गीगाबिट लैन पोर्ट्स, और OFDMA और MU-MIMO सब कुछ प्रदान कराता हैं इसी के साथ-साथ यह एक मज़बूत कनेक्शन स्थापित करने के लिए 1.8Ghz क्वाड-कोर प्रोसेसर और दो सह-प्रोसेसर के साथ आता है टीपी-लिंक ने आर्चर AX6000 में इन सब सुविधाओं के साथ-साथ कुछ और विशेषताएँ भी डाली हैं जैसे कि बैंड स्टीयरिंग” और “एयरटाइम फेयरनेस” सॉफ्टवेयर डाले हैं जिससे यह पता लगाया जा सके कि बैंड ज्यादा भीड़-भाड़ न करे इस राऊटर में आप USB-C 3.0 पोर्ट भी पाएंगे जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से डेटा ट्रांसफर और अपने अन्य उपकरण चार्ज कर पाएंगे |